Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुई सियासी उठापटक कुछ हद तक थमने के बाद नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. जिन नियुक्तियों के न होने से हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नाराज चल रही थीं, अब उसे पूरा करने की कवायद की शुरुआत हो चुकी है. जिला शिमला के तहत आने वाली रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद लाल को सातवें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साल 2022 में वह लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. नंद लाल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी थे और अब भी उन्हें प्रतिभा सिंह कैंप का ही खास माना जाता है.


रामपुर के विधायक नंद लाल का जन्म 16 अप्रैल, 1954 को रामपुर बुशैहर में हुआ. रामपुर बुशैहर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह का अपना घर भी है. साल 2007 में भी पहली बार इस सीट से विधायक बने थे. इसके बाद से लगातार में यहां जीत हासिल करते आ रहे हैं. विधायक नंद लाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तत्कालीन अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन रहीं सोनिया गांधी की सुरक्षा में कमांडो के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं. आईटीबीपी अकादमी से कमांडो कंटिनजेंट से उन्होंने साल 2007 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और इसके बाद चुनाव लड़ा.


विधायक नंद लाल दो तत्कालीन प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी और चंद्रशेखर से उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इनाम भी हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2001 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी नवाजा जा चुका है. 


प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप- SPG में रहते हुए उन्होंने मॉरीशस, रूस, नेपाल, बरमा, जर्मनी, फ्रांस, लंदन, चीन, साउथ अफ्रीका, मोरक्को, अमेरिका मंगोलिया और ऑस्ट्रिया देश की भी यात्रा की. इसके अलावा विधायक नंद लाल साल 1982 में हुए एशियाड और नॉन एलाइंड मीट 1983 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे साल 1985 में एसपीजी में शामिल हुए और साल 1997 तक एसपीजी में सेवाएं दी.


ये भी पढ़ें


बागी विधायकों से हरियाणा में मिले विक्रमादित्य सिंह, CM सुक्खू बोले- 'मुझसे बात करने...'