सुक्खू सरकार की बढ़ाई टेंशन! बोर्ड परीक्षाओं से पहले SMC शिक्षक क्लास छोड़ सचिवालय के बाहर देंगे धरना
Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. SMC शिक्षकों ने क्लास बॉयकॉट करने और सचिवालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है. यह परेशानी इस बार राज्य के SMC अध्यापक बढ़ाएंगे. नियमितीकरण की मांग को लेकर इन शिक्षकों ने परीक्षाओं से ठीक पहले हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. शिक्षकों ने क्लास बॉयकॉट करने की भी बात कही है. बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले 21 फरवरी को SMC अध्यापक शिमला स्थित राज्य सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठने वाले हैं.
नियमतीकरण की मांग ने फिर पकड़ा जोर
हिमाचल प्रदेश में SMC अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि अगर राज्य सरकार इन शिक्षकों के नियमितीकरण से जुड़ा फैसला नहीं लेती है, तो क्लास का बहिष्कार किया जाएगा. इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि 7 मार्च, 2024 को कैबिनेट ने LDR के माध्यम से SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को स्वीकृति दे दी थी. अब एक साल होने को आया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई काम ही नहीं हुआ है.
आरपार की लड़ाई का बनाया मन
SMC अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिमला में पत्रकारवार्ता में कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. अब सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि SMC अध्यापकों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन बार-बार उनकी बात को टाला जा रहा है. सुनील शर्मा ने कहा कि अगर राज्य सरकार उनकी नियमितीकरण की मांग को पूरा नहीं करती है, तो अध्यापक बड़े आंदोलन का रुख़ करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही शिक्षकों को अपने धरना-प्रदर्शन के दौरान लाठी खानी पड़ जाए या जेल जाना पड़े लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे.
इसे भी पढ़ें: मानसिक तनाव और खराब खानपान से हो सकता है कैंसर! ऐसे किया जा सकता है बचाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

