Himachal News: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 24 दिसंबर तक होगा. इसके लिए विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव ही राज्यपाल को भेज दिया गया था. अब एक लेटर जारी किया गया है जिसमें विधानसभा सत्र 22 से 24 दिसंबर तक करने का आदेश दिया गया है. 
वही शीतकालीन सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 


दूसरे दिन होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद 14वीं विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ही संभालेंगे. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार के कंधों पर ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण भी होगा.


तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन की शुरुआत शोकोद्गार के साथ होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्य विधायक विधायी कार्यों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. नियमों के मुताबिक, धन्यवाद प्रस्ताव में पक्ष-विपक्ष दोनों सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा.


मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की शपथ ही हुई है पहले
वही आपकों बता दें कि अभी सिर्फ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की शपथ हुई है. प्रोटेम स्पीकर अब नए चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमत्री के तौर मुकेश अग्निहोत्री का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. इस शीतकालीन सत्र के बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, राहुल गांधी के साथ किए कदमताल