BJP Leader Praveen Sharma Dies: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिमुडा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का बुधवार सुबह चिंतपूर्णी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 65 साल के प्रवीण शर्मा हृदय रोग से परेशान थे. शाम चार बजे शर्मा का अंतिम संस्कार अंब में किया जाएगा. प्रवीण शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जालंधर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल हा था.
प्रवीण शर्मा धूमल सरकार में 1998 से 2003 तक आबकारी और कराधान मंत्री रहे. शर्मा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबियों में से एक थे. धूमल सरकार में पहली बार विधायक बनने वाले प्रवीण शर्मा पहली बार मंत्री बने तो उनके पास एक्साइज व खेल विभाग की जिम्मेदारी थी. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रवीण शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि हिमुडा के उपाध्यक्ष एंव प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रवीण शर्मा के निधन से दुखी हूं. पार्टी की मजबूती के लिए उन्होंने सदैव समर्पण भाव से अपनी भूमिका निभाई जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.