Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. एसोसिएशन का कहना है कि पेंशनर्स को हर महीने पेंशन देरी से मिल रही है.


सितंबर महीने में पेंशन 10 तारीख को मिली. अब अक्टूबर की भी पेंशन 9 तारीख को देने की बात कही जा रही है. पेंशनर्स ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पेंशन कभी भी देरी से नहीं मिली. इसके अलावा पेंशनर्स के लंबित भुगतान को राज्य सरकार पूरा नहीं कर रही है.


हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा कि सरकार बात नहीं सुन रही है. जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था. अब एसोसिएशन ने कड़ा फैसला लिया है. आने वाले वक्त में मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस विधायकों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. सुनवाई नहीं होने पर मंत्रियों और विधायकों का घेराव भी होगा. आत्मा राम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने में कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स का भी बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को पेंशनधारियों की परेशानी गंभीरता से समझनी चाहिए.


पेंशनर्स का होगा सबसे बड़ा आंदोलन


आत्मा राम शर्मा ने कहा कि 10 अक्टूबर को सभी कांग्रेस विधायकों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है. मांग पूरी नहीं होने पर दशहरा बाद और दिवाली से पहले बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पेंशनर्स का सबसे बड़ा आंदोलन होगा. ऐसे में सरकार से अपील है कि पेंशनर्स के लंबित भुगतानों को जल्द पूरा किया जाए. इसके अलावा पेंशन भी हमेशा की तरह पहली तारीख को दी जाए. 


ये भी पढ़ें-


एक्शन में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर उठाया जाएगा ये बड़ा कदम