Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इन दिनों शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ राज्य व्यापी अभियान छेड़ा है. हिमाचल प्रदेश नियमों का उल्लंघन कर रहे शराबी ड्राइवर पर नकेल कस रही है.


बीते एक हफ्ते में 24 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक पुलिस ने 46 हजार 901 गाड़ियों की चेकिंग की. इनमें 1 हजार 246 के चालान किए गए. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा- 202 के तहत 290 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि 24 सितंबर से पहले इस साल सिर्फ 51 गिरफ्तारियां ही हुई थी.


483 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की भी सिफारिश


हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 483 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की भी सिफारिश की है. हिमाचल प्रदेश पुलिस का यह अभियान 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा. डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में शामिल है. हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन करें.


कांगड़ा में 2 हजार 413 गाड़ियों की चेकिंग


पुलिस जिला बद्दी में 3033 गाड़ियों की चेकिंग, 106 के चालान, 17 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 39 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिला बिलासपुर में 3291 गाड़ियों की चेकिंग, 108 के चालान 59 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिला चंबा में 1808 गाड़ियों की चेकिंग, 60 के चालान, 38 के लाइसेंस निलंबित करने के सिफारिश और 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई.


हमीरपुर में 2047 गाड़ियों की चेकिंग, 25 के चालान और आठ वाहन चालकों के लाइसेंस को निलंबित करने की सिफारिश की गई है. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 2413 गाड़ियों की चेकिंग, 85 के चालान, 35 के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. जनजातीय जिला किन्नौर में 216 गाड़ियों की चेकिंग, 26 के चालान, 21 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई.


जिला कुल्लू में सबसे ज्यादा 5747 गाड़ियों की चेकिंग


हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सबसे ज्यादा गाड़ियों की चेकिंग की गई. जिला कुल्लू में 5747 गाड़ियों की चेकिंग, 126 के चालान, 11 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई.


हिमाचल के सबसे कम आबादी वाले लाहौल स्पीति में 905 गाड़ियों की चेकिंग, सात के चालान और चार लोगों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई. इसी तरह मंडी में 4309 गाड़ियों की चेकिंग, 134 के चालान, 53 का लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 51 लोगों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस जिला नूरपुर में 2932 गाड़ियों की चेकिंग, 88 की चालान, 44 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई.


सोलन में 3 हजार 390 गाड़ियों की चेकिंग


शिमला में 5046 गाड़ियों की चेकिंग, 133 के चालान और 23 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई है. जिला सोलन में 3390 गाड़ियों की चेकिंग, 143 के चालान, 89 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 33 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


पंजाब के साथ लगते जिला ऊना में 2238 गाड़ियों की चेकिंग, 49 लोगों के चालान, 14 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और सात लोगों की गिरफ्तारी हुई. उत्तराखंड की सीमा से सटे जिला सिरमौर में 1078 गाड़ियों की चेकिंग, 80 लोगों के चालान, 18 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 10 लोगों के गिरफ्तारी हुई. जिला कांगड़ा के तहत आने वाले पुलिस जिला देहरा में 1235 गाड़ियों की चेकिंग, 23 के चालान, 7 के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश और सात लोगों की गिरफ्तारी की गई.


पूरे प्रदेश में कुल 290 लोगों की गिरफ्तारी


जीआरपीएस शिमला में 2612 गाड़ियों की चेकिंग, 26 के चालान, 26 के लाइसेंस रद्द निलंबित करने की सिफारिश और 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जीआरपीएस कांगड़ा में 1911 गाड़ियों की चेकिंग, 27 के चालान, 16 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश और 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस तरह हिमाचल प्रदेश में कुल 46 हजार 901 गाड़ियों की चेकिंग की गई. 1246 वाहन चालकों के चालान किए गए. इसके साथ ही 483 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की गई और कुल 290 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई.


Gandhi Jayanti 2024: साल 1931 में महात्मा गांधी ने रिज पर की थी जनसभा, भारी बारिश के बावजूद उमड़े थे 10 हजार लोग