नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की शिमला में हाफ मैराथन, युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी लगाई दौड़
Shimla News: शिमला में पुलिस के साथ बच्चे और बुजुर्ग भी दौड़े. हाफ मैराथन को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आयोजन का मकसद नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाना था.
Himachal Pradesh Police Half Marathon: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ शिमला में हाफ मैराथन का आयोजन किया. हाफ मैराथन की थीम 'स्वस्थ हिमाचल, नशा मुक्त हिमाचल' थी. 11वीं हाफ मैराथन में 3 हजार 150 लोगों ने हिस्सा लिया. तीन अलग-अलग कैटेगरी में तीन किलोमीटर की ड्रीम रन, 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन और 21.5 किलोमीटर की हाफ मैराथन शामिल थी. हाफ मैराथन को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समापन समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए.
तीन किलोमीटर की ड्रीम रन की महिला श्रेणी में अनामिका, विपाशा वर्मा, हेमा देवी, विजेता और नीलम शर्मा ने जीत हासिल की. पुरुष श्रेणी में सावन, शिवांश, शशि भूषण, तारा चंद और गोपी सिंह जीते. कार्यक्रम में 75 साल से अधिक उम्र के 10 लोगों ने भी दौड़ लगाई. दौड़ लगाने वालों में दिला राम, सुबिधा, चंपेश्वर, वेदराज गुप्ता, जसवंत सिंह चंदेल, डॉ. सुमन, सतपाल, सविता रानी, मदनलाल और संतोष शर्मा शामिल थे. दिव्यांग श्रेणी में त्रिलोक ने जीत हासिल की.
शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस का नशे के खिलाफ हाफ मैराथन. इस 11वीं हाफ मैराथन में तीन हजार 150 लोगों ने हिस्सा लिया.@ABPNews @himachalpolice @PoliceShimla @dproshimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/ZrXdxiMVzB
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 29, 2024
10 किलोमीटर की मिनी मैराथन
10 किलोमीटर की मिनी मैराथन की महिला श्रेणी में मुन्नी को पहला, ज्योति बाला को दूसरा और रवीना कुमारी को तीसरा स्थान मिला. पुरुष श्रेणी में सौरभ ठाकुर ने पहला, लवली प्रीत ने दूसरा और सूरज ने तीसरा स्थान हासिल किया. मिनी मैराथन में 21 हजार रुपये का पहला इनाम दिया गया. दूसरे स्थान पर आये विजेता को 11 हजार, तीसरे स्थान पर 7 हजार 100 हजार, चौथे स्थान पर 5 हजार 100, पांचवें स्थान पर 3 हजार 100 रुपये और छठे से 10वें स्थान पर रहने वालों को 2 हजार 100 रुपये की नकद राशि दी गई.
21.5 किलोमीटर की हाफ मैराथन
21.5 किलोमीटर की हाफ मैराथन की महिला श्रेणी में रूबी कश्यप को पहला, अर्पिता सैनी को दूसरा और कनिजो को तीसरा स्थान मिला. पुरुष श्रेणी में मनोज सिंह ने पहला, रोहित ने दूसरा और शिवा कुंडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. हाफ मैराथन में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी को 51 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 31 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार, चौथे स्थान पर रहने वाले को 11 हजार, पांचवें स्थान स्थान पर रहने वाले को 5 हजार 100 रुपये और छठे से लेकर दसवें स्थान तक रहने वाले प्रतिभागियों को 2 हजार 100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
राज्यपाल ने पुलिस को दी बधाई
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को 11वीं हाफ मैराथन आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैराथन के जरिए स्वस्थ हिमाचल का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पवित्रता नशा मुक्त रहने से ही है. दौड़ बच्चे, युवा, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों ने भी भाग लिया. राज्यपाल ने नशे के खिलाफ पुलिस की पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास नशा मुक्त हिमाचल के लिए निश्चित रूप से सहायक साबित होगा. उन्होंने राज्य के लोगों से नशा छोड़ स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की अपील की.
राज्य के 36 स्कूलों ने भी लिया भाग
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने भी मैराथन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने बताया कि मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे. करीब 36 स्कूलों के बच्चों ने भी मैराथन में भाग लिया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-