Himachal Politics: हिमाचल में नहीं थम रहा सियासी ड्रामा! 3 निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस के 6 बागी MLA
Himachal Political Crisis: विधायकों के हरियाणा से उत्तराखंड जाने पर सुक्खू ने आरोप लगाया कि विधायकों को इस तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, जैसे चरवाहा भेड़ों को हांकता है.
![Himachal Politics: हिमाचल में नहीं थम रहा सियासी ड्रामा! 3 निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस के 6 बागी MLA Himachal Political Crisis 6 rebel Congress MLAs reached Uttarakhand along with 3 independent MLA Himachal Politics: हिमाचल में नहीं थम रहा सियासी ड्रामा! 3 निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस के 6 बागी MLA](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/7ce6bd2c2a26fd4f26b5edde99a925091710036542872489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ मतदान करने वाले हिमाचल प्रदेश में पार्टी के छह विधायक तीन निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे और उन्हें एक होटल में ठहराया गया है. बागी विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हिमाचल प्रदेश इकाई के दो विधायक विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जमवाल भी मौजूद हैं. यह सभी विधायक शुक्रवार (8 मार्च) की देर रात एक चार्टर्ड उड़ान से हरियाणा के पंचकुला से ऋषिकेश पहुंचे और होटल ताज में ठहरे.
कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, देविंदर कुमार भुट्टू, रवींद्र ठाकुर और चैतन्य शर्मा को राज्य के बजट पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बागी विधायकों ने मामले में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा भी हैं. होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां पहले से बुकिंग कराने वाले व्यक्तियों के अलावा अन्य को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है.
सीएम सुक्खु ने क्या कहा?
कांग्रेस हिमाचल में स्थिति को संभालने में जुटी है और राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बातचीत की जा रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 34 और बीजेपी के 25 विधायक हैं. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का साथ दिया था. वहीं विधायकों के हरियाणा से उत्तराखंड जाने पर सुक्खू ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि विधायकों को इस तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, जैसे चरवाहा भेड़ों को हांकता है.
'कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी'
वहीं मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी उन छह अयोग्य कांग्रेस विधायकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रही है, जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया है. उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इस बीच केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हरिद्वार में मीडिया से कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी.
वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है. इस अंतर्कलह के कारण यह ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यों ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सफाया कर दिया और लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश से पार्टी का सफाया हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: बागी नेता सुधीर शर्मा का सीएम पर निशाना, कहा- 'हम किडनैप नहीं, स्वेच्छा से साथ हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)