Political Crisis In Himachal: कांग्रेस के बागी विधायकों को स्पीकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधानसभा स्पीकर के पास हियरिंग चल रही है. इस दौरान स्पीकर ने बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आज बजट सेंशन के दौरान ब्हिप जारी हुआ था.


दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग


6 विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया. उसके बाद पार्टी ने दलबदल विरोधी कानून (anti defection law) के तहत कार्रवाई की मांग की है. उसके बाद स्पीकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. फिर 4 बजे फिर सुनवाई होगी.


बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कांग्रेस के सभी छह बागी विधायकों को डिसक्वालीफाई करने की मांग की है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बजट पारित करने के लिए सभी कांग्रेस विधायकों को उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया गया था, लेकिन छह विधायक बजट पास करवाने के लिए सदन में नहीं आए. ऐसे में उन्हें दल बदल कानून के तहत डिसक्वालीफाई किया जाना चाहिए.


प्रियंका गांधी ने साधा निशाना


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोगों के अधिकार को कुचलना चाहती है और बहुमत को चुनौती दे रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश को 'सियासी संकट'' में धकेलना चाहती है.


हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों द्वारा 'क्रॉस वोटिंग' किये जाने के बाद बीजेपी ने सीट पर जीत हासिल की थी और उसके बाद से राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.


प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई. लेकिन बीजेपी धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है.''


इसे भी पढ़ेंहिमाचल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद क्या BJP में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह? खुद दिया जवाब