(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Political Crisis: 'जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख...', सियासी संकट के बीच बोले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अधिकारियों को डराने का काम कर रही है.
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख है. उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता की इतनी भूख हो चुकी है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में तोड़फोड़ करने की संस्कृति को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को पंचकूला से हेलीकॉप्टर के जरिए शिमला तक लाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब 15 विपक्ष के सदस्यों को सदन से दुर्व्यवहार के लिए निलंबित किया गया था. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने स्पीकर के आसन के पास जाकर उनके टेबल से कागज उछलने का काम किया. इसके अलावा विधानसभा सेक्रेटरी के टेबल से भी कागज उठाकर हवा में उछाले गए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान भी पोलिंग एजेंट के साथ बीजेपी के नेताओं ने बदतमीजी करने का काम किया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष है इस पूरे मामले में सबसे सख्त कार्रवाई की भी मांग उठाई.
सीएम सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नई तरह की राजनीति को जन्म दिया जा रहा है. यहां सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों से विधायकों को सुरक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अधिकारियों को डराने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस तरह की संस्कृति को हिमाचल प्रदेश के लोग स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि छह विधायकों में से एक विधायक कह रहा था कि इस घटनाक्रम के बीच उसे भी हेलीकॉप्टर की सवारी मिल गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्रॉस वोटिंग पर नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस से मांग, कहा- 'ऐसे लोगों को...'