Himachal: बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस का क्या है प्लान? MLA कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया
Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों ने कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. ये बागी विधायक व्हिप जारी किए जाने के बाद भी बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में नहीं आए.
![Himachal: बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस का क्या है प्लान? MLA कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया Himachal Political Crisis Live steps to resolve conflicts will be taken says kuldeep thakur Himachal: बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस का क्या है प्लान? MLA कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/851665ec13c3d5407aa71628bbd89bac1709115070860490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग और फिर मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह जगजाहिर हो गई है. विधानसभा में हालांकि सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार बजट पारित कराने में कामयाब रही है लेकिन अभी सबकी निगाहें विक्रमादित्य के अगले कदम पर होगी. इस बीच, कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मतभेद हैं तो उसे सुलझा लिया जाएगा.
कुलदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''अगर कोई बात है तो हमारे पर्यवेक्षक भी आ रहे हैं. वे उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे. कई बार इस तरह की परिस्थितियां पहले भी हुई हैं. ऐसी कोई कटुता है तो पार्टी आलाकमान के संज्ञान में भी यह बात है और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.'' विधानसभा में आज बजट पारित किया गया लेकिन इस दौरान छह बागी विधायक सदन से नदारद रहे. संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की. अगर ऐसा किया जाता है तो फिर सीएम सुक्खू की सरकार भी खतरे में आ जाएगी. उधर, विक्रमदित्य सिंह के कदम से अटकलें हैं कि वह समर्थकों संग बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मीडिया द्वारा इसको लेकर पूछे गए सवाल साफ लहजे में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और अफवाहों का बाजार चलता रहता है. विक्रमादित्य ने भरोसा जताया कि कांग्रेस की सरकार ने बजट और वित्त बिल पास कराया और आगे जो भी आएगा उसका सामना करेगी.
VIDEO | "If there is anything, the steps to resolve it (internal conflicts) will be taken. The high command of the party have the matter in their mind, steps will be taken to remove bitterness," says Congress leader Kuldeep Singh Rathore on #HimachalPradeshPoliticalCrisis. pic.twitter.com/pa5K4tdDQa
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
स्थिति संभालने पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम
उधर, राज्य में मचे सियासी घमासान और विधायकों के बागी तेवर को देखते हुए कांग्रेस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मौजूदा हालात को संभालने के लिए भेजा गया है. शिवकुमार ने दावा किया है कि अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं क्योंकि कांग्रेस के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश मिला है उसका पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal: संकट के बीच CM सुक्खू ने पास की बड़ी परीक्षा, बजट को लेकर आई ये खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)