Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में मचा सियासी संकट अभी थमाया हुआ नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस (Congress) के बागी नेता और विधानसभा से अयोग्य घोषित हो चुके राजिंदर राणा (Rajinder Rana) ने कहा कि कई अन्य कांग्रेस विधायक उनके साथ संपर्क में हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावा कर रहे हैं कि चंडीगढ़ में बैठे छह बागी नेताओं से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. 


कांग्रेस नेता राजिंदर राणा ने कहा "यह सरासर झूठ है. मुख्यमंत्री ने तो खुद उन विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिनके साथ वह संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों को जलील करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा इस सरकार में सिर्फ मुख्यमंत्री के मित्रों के ही काम होते हैं. यह सरकार कांग्रेस की नहीं, बल्कि मित्रों की सरकार है. राजिंदर राणा ने कहा  उन्होंने यहां मामला कई बार केंद्रीय आलाकमान के सामने भी उठाया."


CM सुक्खू का दिल छोटा- राजिंदर राणा
कांग्रेस नेता ने कहा सवाल किया कि क्या हिमाचल प्रदेश से ऐसा कोई नेता नहीं था, जो हिमाचल की पैरवी करने के लिए राज्यसभा जा सकता था? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा सांसद बनने के लिए हिमाचल में भेजा. राजिंदर राणा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने हिमाचल के व्यक्ति को जीतकर राज्यसभा पहुंचाया है. कांग्रेस नेता राजिंदर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छोटे दिल के व्यक्ति हैं. उनका दिल किसी चिड़िया की तरह छोटा है. जब व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है, तो उसे अपना दिल बड़ा करना चाहिए. 


काले नाग की संज्ञा देने पर भी राजिंदर राणा पलटवार
कांग्रेस नेता राजिंदर राणा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पिता और छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो गज तक की जमीन नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि अब जब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, तो इस एजेंडा आइटम को कैबिनेट में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के छोटे दिल के बारे में बताता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बगावत करने वाले विधायकों को काले नाग की संज्ञा देने पर भी राणा ने पलटवार किया.


राजिंदर राणा ने कहा कि सवा साल से राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को पूरी जनता देख रही है. हिमाचल प्रदेश में काला नाग कौन है? यह जनता बताएगी. आने वाला वक्त सरकार की हर परत को खोल देगा. राजिंदर राणा ने दावा किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार आम जनता का विश्वास खो चुकी है.


ये भी पढ़ें-Himachal Political Crisis: हिमाचल की सुक्खू सरकार पर संकट बरकरार, क्या विक्रमादित्य सिंह बनाएंगे नई पार्टी?