Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल के मंत्रिमंडल के नामों को लेकर दिल्ली में चल रही है चर्चा, अगले एक-दो दिन में होगा मंत्रिमंडल विस्तार
Himachal News: प्रदेश में अगले एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना जताई जा रही है. CM सुक्खू कांग्रेस अलाकमान मंत्रियों से चर्चा कर मंत्रिमंडल के नेताओं के नाम फाइनल करने वाले है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में लगातार नवगठित कांग्रेस सरकार के कैबिनेट (Cabinet) के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है कि कैबिनट का विस्तार कब किया जाएगा. अब कैबिनेट के विस्तार को लेकर कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों की तरफ से जानकारी सामने आ रही है कि अगले दो तीन दिनों में कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) इन दिनों दिल्ली में है और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर रहे है.
दिनभर चला बैठकों का दौर
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले एक या दो दिनों में पूरे मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा. सूत्रों का यह भी कहना है कि वरिष्ठ नेताओं के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का दिल्ली में दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा है. सुक्खू ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के अलावा कई और नेताओं से मुलाकात की. आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शिमला लौटने की संभावना जताई जा रही है.
मंत्रिमंडल के नामों को लेकर अभी नही बन पाई सहमति
बताया यह भी जा रहा है कि शिमला, कांगड़ा और सोलन जिले से मंत्री बनाने को लेकर सरकार और संगठन में सहमति नहीं बन पा रही है. शिमला से विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रोहित ठाकुर में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है वही रोहड़ू से मोहनलाल ब्राक्टा का नाम भी मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल है तो वही सोलन से कर्नल धनीराम शांडिल और रामकुमार चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाने पर अभी सहमति नही बन पाई है. इसके अलावा कांगड़ा से सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार, रघुवीर सिंह बाली, संजय रतन और आशीष बुटेल को मंत्री बनाने को लेकर चर्चाएं चल रही है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: सदन में विक्रमादित्य सिंह ने गलती से जयराम ठाकुर को बता दिया मुख्यमंत्री, जानें- फिर क्या हुआ?