Himachal Politics: गांधी परिवार को लेकर अपने बयान से पलटीं प्रतिभा सिंह, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Himachal Pradesh News: गांधी परिवार को लेकर अपने कथित बयानों के कारण चर्चा में आईं प्रतिभा सिंह ने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) गांधी परिवार विशेषकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान से पटलते हुए मंगलवार को गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक के बाद एक किए गए ट्वीट के जरिये गांधी परिवार विशेषकर राहुल गांधी की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता है. माना जा रहा है कि इसके जरिये उन्होंने गांधी परिवार को लेकर दिए गए अपने पूर्व के बयानों से पैदा दूरियों की भरपाई करने की कोशिश की है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ट्वीट के जरिये राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संदर्भ में कथित तौर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. प्रतिभा सिंह ने ट्वीट कर कहा कि गांधी परिवार का हमेशा से ही हिमाचल प्रदेश और यहां लोगों के साथ गहरा नाता रहा है.
''गांधी परिवार के प्रति बहुत सम्मान है''
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गांधी परिवार ने कड़ी मेहनत की है. हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के योगदान का सम्मान करते रहे हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उनके और उनके परिवार के मन में गांधी परिवार को प्रति बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के गुजरने के बाद गांधी परिवार विशेषकर राहुल और प्रियंका गांधी ने उनका पूरा ध्यान रखा है. उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया है.
'बयान को गलत तरीके से पेश करने का लगाया आरोप
बता दें कि इसके पहले प्रतिभा सिंह ने कहा था कि राहुल और प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को महत्व और समय नहीं देते हैं, यही वजह है कि पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है. हालांकि प्रतिभा सिंह ने एक ट्वीट के जरिये अपने इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरव्यू लेने वाले ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है जबकि उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए कभी कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की है.
इसे भी पढ़ें:
Punjab News: पराली जलाने के खिलाफ अभियान से छात्रों को जोड़ेगी पंजाब सरकार, किसानों को करेंगे जागरुक