Himachal News: हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख लोग क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बने शिकार, 400 करोड़ रुपये की ठगी
Himachal Crypto Currency Fraud: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी का मामला राज्य तक सीमित न होकर राष्ट्रीय स्तर तक फैला है. इससे अब तक बहुत से लोग ठगी का शिकार हुए हैं.
![Himachal News: हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख लोग क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बने शिकार, 400 करोड़ रुपये की ठगी Himachal Pradesh 1.5 lakh people became victims of crypto currency fraud Police Arrested Two Accused ANN Himachal News: हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख लोग क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बने शिकार, 400 करोड़ रुपये की ठगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/70db36430066280e6b81eff5f74356b91697266660513743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) फ्रॉड का मामला लंबे समय से लोगों को परेशान कर रहा है. अब तक डेढ़ लाख लोग इस फ्रॉड की चपेट में आ चुके हैं. मामले में दो आरोपी स्वीकार कर चुके हैं कि इस घोटाले में निवेशकों की 400 करोड़ रुपये की देनदारी उन पर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू (Sanjay Kundu) ने क्रिप्टो करेंसी का घोटाला छोटा नहीं बल्कि बहुत बड़ा मामला बताया है. उन्होंने कहा कि इसका नेटवर्क हिमाचल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर देश के कई राज्यों तक फैला है. घोटाले में निवेशकों की 400 करोड़ रुपये की देनदारी है, जिसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुद स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि विशेष जांच टीम सभी तथ्यों को आयकर विभाग और वित्त मंत्रालय की जांच यूनिट के साथ साझा करेगी.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी का मामला राज्य तक सीमित न होकर राष्ट्रीय स्तर तक फैला है. उन्होंने कहा कि निवेशकों की कड़ी के इस काले धंधे में हर जुड़ने वाला सदस्य अपने आगे दो सदस्य और बनाता था. हर नए सदस्य की निवेश की गई रकम पर कमीशन उसके ऊपर के सदस्य को दी जाती थी. इस तरह शुरुआती दौर में अच्छा रिटर्न कमाने वाले के ऊपर के सदस्य ही आभासी मुद्रा के इस घोटाले के ब्रांड एंबेसडर बन गए और अपनी जान-पहचान से इस कड़ी को आगे बढ़ते गए. घोटाले के सूत्रधार ने करीब ढाई लाख लोगों के आईटी अपने साथ जोड़ ली. क्रिप्टो करेंसी में अब तक बहुत से लोग ठगी का शिकार हुए हैं.
निवेशकों की कमाई से ठगों ने खरीदी लाखों की संपत्ति
आरोपियों ने निवेशकों की कमाई से महंगी गाडियां और संपत्ति खरीद रखी है, जिसका ब्योरा जांच टीम खंगाल रही है. डीजीपी ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति को जल्द सीज कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठगे गए निवेशकों को धन लौटाने की प्रक्रिया में पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. पुलिस का काम सिर्फ आरोपियों को पड़कर उन्हें सजा दिलाना है.
विदेश में छिपा बैठा है मुख्य सरगना
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले का मुख्य सरगना सुभाष जिला मंडी के सरगाघाट का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि यह विदेश में छिपा बैठा है. एक अन्य आरोपी अभिषेक की भी पुलिस तलाश कर रही है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी हेमराज और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया है. सुनवाई के लिए शिमला में विशेष जज की अदालत भी अधिकृत की गई है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आठ फीसदी लोग गठिया से पीड़ित, चपेट में आ रहे हर उम्र के लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)