Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही के साथ एंट्री की. मानसून की बारिश में प्रदेश भर में ऐसी तबाही मचाई, जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मानसून की बारिश की वजह से एक हफ्ते में ही प्रदेश सरकार को 242 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान 24 लोगों की जान गई, जबकि 43 लोग घायल हो गए. यही नहीं, मॉनसून की वजह से हिमाचल प्रदेश में तेजी से दौड़ रहा पर्यटन कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. एक हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने पर्यटन कारोबार को ठप कर दिया.


सामान्य से ज्यादा बारिश हुई दर्ज


प्रदेश में लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम ने कुछ हद तक राहत दी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार के मुताबिक 4 जुलाई तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. प्रदेश में मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं, प्रदेश भर में हो रही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने के आखिर में सामान्य से 90 फ़ीसदी तक ज्यादा बारिश हुई. सोलन में सबसे ज्यादा 200 फीसदी और मंडी में सामान्य से 196 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई. वहीं, कुल्लू और चंबा में सामान्य से 100 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश भर में हुई इस असामान्य बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


5 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय 


प्रदेश भर में 4 जुलाई तक मानसून कुछ हद तक ढीला रहेगा. 5 जुलाई के दिन एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा. इन चार दिनों में एक बार फिर प्रदेश के पर्यटन के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. शिमला, डलहौजी, चंबा, धर्मशाला, कुल्लू और मनाली में बर्फ से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले मौसम खराब होने की वजह से कई पर्यटकों ने अपनी एडवांस बुकिंग तक रद्द कर दी थी. इससे पर्यटन कारोबारियों को खासा नुकसान सहना पड़ा था.


पर्यटन कारोबार पकड़ेगा रफ्तार 


शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उप प्रधान प्रिंस कुकरेजा ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में बताया कि बीते कुछ वक्त में मौसम खराब होने की वजह से एडवांस बुकिंग पर फर्क पड़ा. अब मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर ऑक्युपेंसी बढ़ने की उम्मीद है. शिमला में होटल की ऑक्युपेंसी 80 फ़ीसदी तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश भर में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की वजह से हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है.


पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील


चूंकि हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. ऐसे में सरकार भी ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश में आमंत्रित करना चाहती है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह महफूज है. पर्यटक को घबराने की जरूरत नहीं है. हालात पूरी तरह सामान्य हैं. हालांकि खराब मौसम के बीच पर्यटकों को एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति सामान्य बनाए रखने और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए हर काम कर रही है. उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि स्थानीय स्तर पर जारी होने वाले निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करें, ताकि किसी मुसीबत में न फंसें.


Himachal Pradesh News: हिमाचल में तेज बारिश के चलते करेरी झील में फंसे 26 पर्यटक, देर रात SDRF ने किया रेस्क्यू