(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal: शिमला की इस जगह से दिखती हैं 12 गगनचुंबी पहाड़ियां, बेहद खूबसूरत है आसपास का नजारा
Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर ऐसी जगह है, जहां 12 अलग-अलग पहाड़ियां दिखती हैं. राष्ट्रपति निवास (President House) से इसका नजारा देखते ही बनता है.
Shimla Tourist Places: पहाड़ों की रानी शिमला की खूबसूरती का हर कोई कायल है. यहां घूमने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी शिमला आकर सिर्फ रिज, मालरोड और कुफरी तक ही खुद को सीमित रख रहे हैं, तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है. शिमला के आसपास के इलाके भी बेहद खूबसूरत हैं और इनका सिर्फ दीदार करने से ही आप जीवन भर की याद अपने साथ ले जा सकते हैं.
शिमला से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर मशोबरा में राष्ट्रपति निवास है. यह राष्ट्रपति निवास आम जनता के दीदार के लिए भी खुला रखा गया है. राष्ट्रपति निवास के प्रांगण से ही आपको 12 अलग-अलग पहाड़ियां दिख जाती हैं. यह नजारा देखते ही बनता है.
राष्ट्रपति निवास के प्रांगण से पार्वती पर्वत नजर आता है, जिसकी ऊंचाई 6 हजार 632 मीटर है. इसके अलावा यहां से 2 हजार 868 मीटर की ऊंचाई पर शाली, 6 हजार 230 मीटर की ऊंचाई पर पिरामिड, 4 हजार 702 मीटर की ऊंचाई पर दुंगा थुआ, 5 हजार 195 मीटर की ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव, 5 हजार 629 मीटर की ऊंचाई पर कोकशेन और 5 हजार 672 मीटर की ऊंचाई पर गुशुपिशु पहाड़ी नजर आती है.
इसके अलावा यहां 5 हजार 306 मीटर की ऊंचाई पर धनपाल, 5 हजार 177 मीटर की ऊंचाई पर घटकांडा, 5 हजार 229 मीटर की ऊंचाई पर दुगेसिरा, 2 हजार 975 मीटर की ऊंचाई पर छिछर टिब्बा और 5 हजार 386 मीटर की ऊंचाई पर पंडोसवर पहाड़ी दिखाई देती है.
राष्ट्रपति निवास के प्रांगण में सूर्य घड़ी
राष्ट्रपति निवास के गार्डन में सूर्य घड़ी भी है. यह सूर्य घड़ी ब्रिटिश शासनकाल के दौरान लगाई गई थी. इस घड़ी को यहां करीब डेढ़ सौ साल का वक्त बीत चुका है. इसे ब्रास से तैयार किया गया था और यह आज भी नई जैसी ही दिखाई देती है. इस घड़ी में वक्त देखने के लिए सूर्य की किरणों का इस्तेमाल होता है और एक फार्मूला लगाकर भारतीय समयानुसार वक्त जाना जा सकता है.
शिमला से 15 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रपति निवास
राष्ट्रपति निवास तक पहुंचने के लिए शिमला से आपको छराबड़ा की तरफ जाना होगा. छराबड़ा की दूरी शिमला से करीब 15 किलोमीटर है. छराबड़ा पहुंचने के बाद बाईं तरफ मुड़ने पर रास्ता आपको राष्ट्रपति निवास की ओर ले जाएगा. खूबसूरत पहाड़ों के बीच बना राष्ट्रपति निवास प्रकृति की गोद में स्थित है और यहां आसपास का शांत वातावरण हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां एंट्री के लिए सिर्फ 50 रुपए का मामूली शुल्क चुकाना होता है. विदेशी नागरिक के लिए यह शुल्क 250 रुपए है.
केंद्र के साथ बढ़ी सुक्खू सरकार की तल्खी! हिमाचल सरकार ने किया 30 करोड़ रुपये लौटाने का फैसला