Himachal Pradesh News: किसान गर्जना रैली में देशभर से जुटेंगे 2 लाख किसान, हिमाचल के 1200 किसान भी होंगे शामिल
Himachal Pradesh: भारतीय किसान संघ की मांग है कि किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए. कृषि यंत्रों, उर्वरकों और कीटनाशकों जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाए.
Kisan Garjana Rally News: देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली ( Kisan Garjana Rally) होने जा रही है. यह रैली भारतीय किसान संघ (BKS) के बैनर तले होगी. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में हिमाचल प्रदेश के 1 हजार 200 किसान शामिल होंगे. इस रैली के जरिए सरकार को देशभर के किसानों की मांगों से अवगत करवाया जाएगा.
किसानों का कहना है कि कोरोना काल में भी किसान ने समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जान जोखिम में डालकर किया. इसके बावजूद सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य की मूलभूत आवश्यकता पूरी नहीं कर रही है.
जानें क्या हैं भारतीय किसान संघ की मांगें
भारतीय किसान संघ की मांग है कि किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए. कृषि यंत्रों, उर्वरकों और कीटनाशकों जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाए. संघ की मांग है कि किसान सम्मान निधि बढ़ाई जाए और केंद्र सरकार सभी प्रकार के GM, BT और GM सरसों की अनुमति देने का निर्णय तुरंत वापस ले. इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने हिमालय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप और दृष्टिकोण के लिए नीति बनाने की मांग की है.
किसान संघ का सरकार पर ध्यान न देने के आरोप
किसान संघ ने सरकार पर किसानों की समस्याएं नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं. भारतीय किसान संघ का कहना है कि सरकार को किसानों की इन मांगों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि देश का किसान आत्मनिर्भर और समृद्धशाली बन सके. किसान संघ का मानना है कि यदि सरकार इन बातों पर ध्यान देती है तो देश के किसान की उन्नति की राह और अधिक आसान होगी.