Himachal Trekkers Death: हिमाचल प्रदेश में कुत्ते की वफादारी को लेकर ऐसी घटना सामने आई जो हर किसी को हैरान कर रही है.  दरअसल हिमाचल प्रदेश में दो ट्रैकर्स की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के बीड़ बिलिंग में सैर के दौरान फिसलने से दो ट्रैकर्स की जान चली गई, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. सबसे अधिक अचंभित करने वाली बात ये है कि उनके साथ गया उनका पालतू कुत्ता करीब 48 घंटों तक दोनों शवों की हिफाजत करता रहा. 


एनडीटीवी के मुताबिक, दोनों ट्रैकर्स के साथ उनका एक जर्मन शेफर्ड डॉग गया था. बचाव टीम को दो दिन बाद ट्रैकर्स की लाश मिली थी. करीब 48 घंटे तक उनका पेट डॉग लाश के पास बैठा रहा और भौंकता रहा. अपने मालिक के शव को छोड़कर वो कहीं नहीं गया. 


मृतक ट्रैकर्स की पहचान पंजाब के पठानकोट के अभिनंदन गुप्ता (30) और पुणे की प्रणिता वाला (26) के रूप में की गई है. ऐसा मालूम होता है कि दोनों की मौत गिरने के बाद हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी. जानकारी के मुताबिक अभिनंदन गुप्ता और प्रणिता के लंबे वक्त तक वापस नहीं लौटने पर ग्रुप के दूसरे लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके तुरंत बाद, उनकी तलाश के लिए एक खोज दल भेजा गया था.


4 लोगों का था ग्रुप


हिमाचल में करीब 5,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बीड़ बिलिंग ट्रैक और पैराग्लाइडिंग के लिए एक पसंदीदा जगह है. कांगड़ा जिला पुलिस प्रमुख वीर बहादुर के मुताबिक अभिनंदन गुप्ता पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग गतिविधियों के लिए पिछले चार सालों से इलाके में रह रहे थे. प्रणिता कुछ दिन पहले ही पुणे से आई थी. शुरूआती जांच में पता चला है कि 4 लोगों का एक ग्रुप एक कार में निकले थे. मौसम बदलने के बाद कार आगे नहीं जा सकी और दो लोग वापस लौट गए, जबकि गुप्ता और प्रणिता पैदल अपने कुत्ते के साथ आगे बढ़ गए थे.


ये भी पढ़ें: MP: भाई को लीवर टिश्यू का हिस्सा दान करना चाहता था शख्स, पत्नी ने रोका तो हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश