Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद विकराल है. यहां आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. टूरिस्ट सीजन के दौरान यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. शहर के लोगों की यह परेशानी जल्द ही अब कम होने वाली है. शिमला शहर में विधानसभा परिसर के नजदीक से लेकर विक्ट्री टनल तक फ्लाई ओवर बनने का काम शुरू हो चुका है.


खास बात यह है कि शिमला शहर का यह पहला फ्लाई ओवर है. शिमला शहर में अब तक कोई भी फ्लाई ओवर नहीं है. शिमला रेलवे स्टेशन के नजदीक बनने जा रहा है. इस फ्लाई ओवर की लंबाई करीब 220 मीटर होगी. इसमें 25 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आना है. इसका काम आने वाले एक साल में पूरा होने की संभावना है. ऐसे में जल्द ही लोगों को यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी.


ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
शिमला शहर में गाड़ियां जब ओल्ड बस स्टैंड से विधानसभा की तरफ आती हैं, तो गाड़ियों की क्रॉसिंग के चलते 103 टनल की तरफ से ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आने वाली गाड़ियों को रोकना पड़ जाता है. इसी तरह जब दूसरी तरफ की गाड़ियों को आगे भेजना हो, तो ओल्ड बस स्टैंड की तरफ से आ रही गाड़ियों को रोकना होता है. इसी वजह से यहां ट्रैफिक जाम लगता है. पुलिस के जवानों को भी पूरा दिन ट्रैफिक संचालन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब यह फ्लाई ओवर बनकर तैयार होगा, तो इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी.


फ्लाई ओवर के साथ बन रहा टनल 
शिमला शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान ने फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर कहा कि 'राज्य सरकार के साथ नगर निगम शिमला शहर में लगने वाले जाम को लेकर बेहद गंभीर है. शहर में फ्लाई ओवर के साथ टनल बनाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इस फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है. जल्द से जल्द काम पूरे होने की संभावना है.' 


उन्होंने बताया कि 'इसके अलावा नव बहार से लेकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तक टनल बनाने का काम भी जल्द शुरू होने वाला है. इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. इसकी डीपीआर भी बनकर तैयार हो गई है. ऐसे में टनल और फ्लाई ओवर बनाकर शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलवाई जाएगी.'



ये भी पढ़ें: Himachal: पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हिमाचल के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और पूर्व IAS राकेश शर्मा, खरीद-फरोख्त का है आरोप