(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: हिमाचल में साल 2023 में हुई 2253 सड़क दुर्घटनाएं, 889 लोगों ने गंवाई जान
Himachal Budget Session 2024: डॉ. जनक राज ने साल 2023 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले और घायल लोगों की भी जानकारी मांगी थी.
Road Accidents in Himachal: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में साल 2023 में पुलिस विभाग ने 2 हजार 253 सड़क दुर्घटनाओं की शिकायत दर्ज की. इन सड़क दुर्घटनाओं में कुल 3 हजार 304 लोग घायल हुए. साल 2023 में हुई इन सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों को स्थाई विकलांगता हो गई, जबकि 889 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. साल 2023 में ही हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Path Parivahan Nigam) की भी 65 बस दुर्घटनाग्रस्त हुई.
डॉ. जनक राज ने सरकार से मांगी थी जानकारी
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान निकलकर सामने आई है. इस संदर्भ में विपक्ष के सदस्य डॉ. जनक राज ने साल 2023 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले और घायल लोगों की भी जानकारी मांगी थी. इसके अलावा विपक्ष के सदस्य ने जिलावार एसडीआरएफ धन व्यय की जानकारी भी देने के लिए कहा था. राज्य सरकार की ओर से एसडीआरएफ की ओर से संबंधित जिला उपायुक्तों के माध्यम से खर्च हुई राशि का ब्यौरा दिया गया है.
एसडीआरएफ के तहत किस जिला में कितना खर्च?
हिमाचल प्रदेश में एसडीआरएफ के तहत 41 लाख 10 हजार 800 रुपये की राशि खर्च हुई है. इसमें बिलासपुर में 3 लाख 4 हजार 800 रुपये, चंबा में 3 लाख 99 हजार 200 रुपये, हमीरपुर में 88 हजार रुपये, किन्नौर में 1.20 लाख, कुल्लू में 27 हजार, लाहौल स्पीति में एक 13.3 लाख, मंडी में 1.74 लाख रुपये, शिमला में 8.30 लाख रुपये सिरमौर में 31 हजार रुपये, सोलन में 2.55 लाख और ऊना में 5.78 लाख रुपये की राशि खर्च हुई.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस समय बजट सत्र चल रहा है. हिमाचल प्रदेश का ये बजट सत्र 14 फरवरी को शुरू हुआ था. ये भी बता दें कि, हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर? विधायकों पर लिया बड़ा फैसला