(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal: हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश से 350 सड़कें बंद, 1314 जगह बिजली बाधित
Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rain) की वजह से 350 सड़कें बंद हो गई हैं. चार जिलों में नेशनल हाईवे बाधित होने की सूचना है.
Himachal Weather Forecast: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बीच प्रदेश के सभी हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से 350 सड़कें बंद हो गई हैं.
इसके अलावा, चार जगह पर नेशनल हाईवे भी बाधित हुए हैं. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 हजार 314 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है.
कुल्लू का नेशनल हाईवे 305 बंद
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आठ, जिला कांगड़ा में एक, जिला किन्नौर में 32, जिला कुल्लू में सात, जिला लाहौल स्पीति में 290, जिला मंडी और जिला शिमला में भी दो-दो जगह पर सड़कें बाधित हुई हैं. इसके अलावा, जिला लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे 505 और नेशनल हाईवे 003 भी बंद हुआ है. स्टेट इमरजेंसी केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किन्नौर में नेशनल हाईवे 1 और जिला कुल्लू का नेशनल हाईवे 305 भी बंद है. रोहतांग पास भी भारी बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है.
मंडी में 284 जगह पर बिजली सेवा बाधित
वहीं, बात अगर बिजली सेवा की बात की जाए तो जिला चंबा में 337, जिला किन्नौर में 218, जिला कुल्लू में 161, जिला लाहौल स्पीति में 314 और जिला मंडी में 284 जगह पर बिजली सेवा बाधित हुई है. प्रदेश के 10 स्थान पर पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश भर में 3 मार्च तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. 2 मार्च यानी आज बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है.