Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में काल बनकर बरस रही बारिश, 736 सड़कें बंद, 1,743 जगह बिजली गुल
Himachal: हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बारिश जमकर तबाही मचा रही है. बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से 736 बंद हैं. इसके अलावा 1,743 जगह बिजली सेवा बाधित हुई है.
![Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में काल बनकर बरस रही बारिश, 736 सड़कें बंद, 1,743 जगह बिजली गुल Himachal Pradesh 9 July Weather Update IMD Forecast Heavy rain 736 roads closed ANN Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में काल बनकर बरस रही बारिश, 736 सड़कें बंद, 1,743 जगह बिजली गुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/c76189cb5db6a3e8e0c775424c505c4b1688884493374746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश मॉनसून जमकर तबाही मचाता हुआ नजर आ रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से 736 सड़क बंद हो चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश के तीन मुख्य नेशनल हाईवे भी बंद हैं. इनमें मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे और सिरमौर का नेशनल हाईवे-707 शामिल है. इसके अलावा प्रदेश भर के 1 हजार 743 जगह पर बिजली बाधित हुई है और 138 पेय जल सुविधा भी बाधित हुई है. इसी बीच प्रदेश में दो अलग-अलग आग लगने के मामले भी सामने आए हैं. इससे भी नुकसान की जानकारी है.
किस जिला में कितनी सड़कें हैं बंद?
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिलासपुर में 8, चंबा में 76, कांगड़ा में तीन, किन्नौर में नौ, कुल्लू में 120, लाहौल स्पीति में 88, मंडी में 172, शिमला में 122, सिरमौर में 48, सोलन में 52, और ऊना में 13 साल के बंद पड़ी हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से हर घंटे सड़क बंद होने की यह आंकड़े भी बढ़ते चले जा रहे हैं. कुल्लू और लाहौल स्पीति में लगातार हो रही बारिश की वजह से आगामी दो दिनों तक शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार भी पूरी तरह चौपट हो चुका है.
CM सुक्खू की लोगों से अपील
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकले. बहुत जरूरी होने पर ही कोई यात्रा करें. मुख्यमंत्री की ओर से लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है. हिमाचल प्रदेश में इस साल भी मॉनसून जमकर तबाही मचा रहा है मानसून में हो रही बारिश की वजह से अब तक सरकारी संपत्ति को 352.05 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 43 लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. मॉनसून के दौरान 79 लोग घायल हुए, जबकि चार अब भी लापता हैं. इसके अलावा 354 पशुओं की भी जान चली गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 10 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जबकि 51 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा बारिश की वजह से 33 पशु घर भी तबाह हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)