Himachal Pradesh Schools Closed: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को हिमाचल में हुई बारिश की वजह से भी प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों बंद करने का फैसला लिया है. अब 14 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. 


15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते पहले ही सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी है. अब बच्चे मंगलवार को ही स्कूल जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में कई जगह पेड़ गिरने की वजह से कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. इस बीच किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. प्रशासन ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों को गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए भी कहा गया है.






हिमाचल को अब तक आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में जून महीने के अंत से बारिश का दौर लगातार जारी है. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश सरकार को करीब आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आने वाले दिनों में यह नुकसान और अधिक बढ़ने की संभावना है. बीते दिनों केंद्र की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के इलाकों का दौरा भी किया है. प्रदेश सरकार को फौरी राहत के तौर पर स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड भी जारी किया गया. सरकार मांग कर रही है कि केंद्र इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे, ताकि हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का वित्तीय भोज पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल पर न पड़े.


Himachal: सचिवालय के कमरा नंबर E-101 में भाग-दौड़, रविवार की छुट्टी के दिन भी होता रहा काम