Himachal News: हिमाचल में इस बार सेब खरीदारी में बढ़ेगा कंपटीशन, जानें क्या है वजह?
Himachal Pradesh Apple Season: हिमाचल प्रदेश में इस बार सेब सीजन के दौरान कंपटीशन बढ़ने वाला है. राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों से भी सेब खरीदने के लिए खरीददार बुलाने का फैसला लिया है.
Himachal Pradesh Apple Season 2024: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान बागवानों को अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है. इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. राज्य सरकार ने इस बार बाहरी राज्यों से भी खरीदारों को भी सेब खरीदने के लिए बुलाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार सेब मंडियों में आढ़तियों का एकाधिकार खत्म करने जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशों पर कृषि उपज विपणन बोर्ड ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है. इसी हफ्ते इस फैसले को लेकर बागवानी सचिव के साथ बैठक भी होगी. राज्य सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले खरीदारों को लाइसेंस देगी जिससे सेब की खरीददारी में कंपटीशन बढ़ेगा और बागवानों को जमकर फायदा होगा.
राज्य सरकार का बड़ा कदम
मौजूदा वक्त में कृषि विपणन बोर्ड के तहत प्रदेश में 10 एपीएमसी मंडियां चल रही हैं. इन मंडियों में सेब का कारोबार होता है और यहां आढ़तियों को दुकानों की सुविधा दी जाती हैं. मंडियों के बाहर कारोबार के लिए कृषि विभाग के निदेशक की ओर से लाइसेंस जारी होते हैं.
कुछ आढ़ती बागवानों के सेब लदानियों को बेचते हैं और इसकी बदले में कमीशन वसूलते है, लेकिन अब बाहरी राज्यों से सेब खरीदने वाले लदानी सीधे मंडियों में सेब खरीदने के लिए दुकानों का आवेदन कर सकेंगे और उन्हें भी दुकानें उपलब्ध करवाई जाएंगी.
सेब बागवानों के हित में काम- बागवानी मंत्री नेगी
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि बाहरी राज्यों से सब खरीदने के लिए आने वाले लदानियों को मार्केट बोर्ड में दुकान उपलब्ध कराई जाएंगी. आढ़तियों और लदानियों में सेब खरीद को लेकर कंपटीशन का लाभ सीधा बागवानों को मिलेगा. नियम में संशोधन कर इसी साल से यह व्यवस्था लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ बागवानों के हित के लिए काम कर रही है और भविष्य में भी बागवानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़े: Himachal Politics: जयराम ठाकुर का सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप, 'ऐसा लगता है कि...'