Himachal Pradesh: हिमाचल में 14वीं विधानसभा के विधायकों में 41 फीसद 'दागी', जानिए BJP-कांग्रेस का हाल
HP Assembly: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 40 आपराधिक छवि वाले नए विधायक हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे हैं. दागी विधायकों की संख्या में पिछले चुनाव के मुकाबले इजाफा हुआ है.
![Himachal Pradesh: हिमाचल में 14वीं विधानसभा के विधायकों में 41 फीसद 'दागी', जानिए BJP-कांग्रेस का हाल Himachal Pradesh Assembly 41 percent new MLA with criminal background Know Congress BJP status ANN Himachal Pradesh: हिमाचल में 14वीं विधानसभा के विधायकों में 41 फीसद 'दागी', जानिए BJP-कांग्रेस का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/a9e8e070cc76a9944dd6093a2a92da221670669913069211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायक 41 फीसद दागी हैं. साल 2017 के मुकाबले आपराधिक मामले वाले विधायकों की संख्या में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 32 फीसदी आपराधिक मामले वाले विधायक चुनकर आए थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में 40 आपराधिक छवि वाले विधायक विधानसभा पहुंचे हैं.
गंभीर आपराधिक मामलों वाले विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. आंकड़ों के मुताबिक, गंभीर आपराधिक मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. साल 2017 में 12 फीसदी के मुकाबले इस बार आंकड़ा बढ़कर 18 फीसदी हो गया है. चौदहवीं विधानसभा में जीत कर आए कुल 40 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 25 विधायकों पर मामूली और 12 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 40 प्रत्याशियों में से 23 विधायकों पर घोषित आपराधिक मामले हैं, जबकि 9 विधायकों पर गंभीर मामले दर्ज हैं.
बीजेपी के 25 विधायकों में से 3 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुल 25 विधायकों में से 5 पर घोषित आपराधिक मामले जबकि तीन विधायकों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक सभी विधायकों ने अपने आपराधिक मामलों की जानकारी लोगों को अखबारों और टीवी चैनल के माध्यम से भी दी थी. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधायक चौदहवीं विधानसभा में पहुंचे हैं. प्रत्याशियों के दिए शपथ पत्र पर चुनाव आयोग की खास नजर थी. इस बार आपराधिक मामले वाले 41 फीसदी विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)