Himachal Pradesh Assembly Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इन दिनों बजट (Himachal Pradesh Budget 2023) पर चर्चा चल रही है. पक्ष-विपक्ष के सदस्य बजट अभिभाषण पर अपना वक्तव्य रख रहे हैं. बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्य डॉ. हंसराज (BJP MLA Dr. Hansraj) ने सरकार (Sukhwinder Singh Sukhu Government) को जमकर घेरा. डॉक्टर हंसराज के वक्तव्य के दौरान सदन में जमकर ठहाके भी लगे. बजट पर चर्चा के बहाने विधायक डॉ. हंसराज ने संस्थानों के डिनोटिफाई का मुद्दा भी जोरों-शोरों से उठाया.
OPS बहाली पर क्या बोले बीजेपी विधायक हंसराज
इस दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर भी हंसराज ने सदन में वक्तव्य रखा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की वजह से आने वाले चार सालों में प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सवा लाख लोगों की वजह से 70 लाख लोगों को मुश्किल में डाला जा रहा है. डॉ. हंसराज ने कहा कि लोग उन्हें कहते हैं कि ओल्ड पेंशन स्कीम के खिलाफ बयान न दें, लेकिन यह सच्चाई है.
महिलाओं के साथ धोखा कर रही है सरकार-हंसराज
चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के साथ धोखा करने का काम कर रही है. उन्होंने चुनाव के दौरान भी यह नारा दिया था-'कांग्रेस नहीं धोखा है, हिमाचल बचाओ मौका है'. डॉ. हंसराज ने कहा कि चुनाव से पहले 18 साल से 59 साल की हर महिला को 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी दी गई थी. अब पहले चरण में सिर्फ 2.31 महिलाओं को यह सहायता दी जा रही है. विधायक हंसराज ने कहा कि अगर चरणबद्ध तरीके से पूरा करना था, तो कम से कम पहले चरण में पांच-छह लाख महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए था.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सत्तापक्ष पर कसा तंज
विपक्ष के सदस्य डॉ. हंसराज ने मंत्रिमंडल में अपनी जगह का इंतजार कर रहे सत्तापक्ष के विधायकों पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कई विधायक लंबे समय से मंत्री पद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें मंत्री पद मिला ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा, संजय रतन और यादविंदर गोमा को मंत्री पद का इंतजार है. राजिंदर राणा तो नाम तय मानकर ही बैठे थे, लेकिन उनका नंबर आया ही नहीं.