Himachal Pradesh Assembly Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. अब चुनाव प्रचार के लिए भी चंद दिनों का ही वक्त रह गया है. ऐसे में प्रचार भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर हैं. वे लगातार बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह पर हमला कर रहीं हैं. जहां एक तरफ होशियार सिंह खुद को धरती पुत्र बताकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कमलेश ठाकुर भी खुद को देहरा की बेटी बताकर चुनावी मैदान में खड़ी हैं.


कमलेश ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी होशियार सिंह पर जोरदार निशान साधा है. उन्होंने कहा कि होशियार सिंह ने 14 महीने में ही विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. अब दोबारा विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि क्या अब वे विधायक का चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बनेंगे. जनता उनसे यही सवाल पूछ रही हैं.


कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "देहरा का विकास कांग्रेस ही कर सकती है. इस क्षेत्र में सारे काम कांग्रेस सरकार के समय पर हुए हैं. जिस निर्दलीय विधायक को पांच साल के लिए चुनकर भेजा था, उसकी 14 महीने बाद कंपार्टमेंट आ गई. अब फिर वही पेपर दोबारा हो रहा है, जो 2022 में हुआ था. पूर्व निर्दलीय विधायक इस्तीफा देकर विधायक बनने के लिए दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें क्या अब प्रधानमंत्री बनना है. जनता उनसे पूछना चाहती है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया."


देहरा को मिल रहा बना बनाया मुख्यमंत्री- कमलेश ठाकुर


कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा क्षेत्र की वास्तव में अनदेखी हुई है. इस क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय विधायक ने जनता कि भावनाओं को आहत किया है. जनता उनसे पूछ रही है कि जब पांच साल के लिए चुना था, तो 14 महीने बाद क्यों इस्तीफा दिया. ये चुनाव साढ़े तीन साल के लिए हो रहा है. कमलेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें राजनीति का शौक नहीं है. वे हाईकमान के आदेश पर चुनाव लड़ रही हैं. अगर उनका काम अच्छा होगा, तो देहरा की जनता फिर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेगी. इस क्षेत्र को बना-बनाया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, इसलिए जनता कांग्रेस का साथ दें.


ये भी पढ़े: हिमाचल: 'CM सुक्खू की तानाशाही का नतीजा है उपचुनाव', जयराम ठाकुर का निशाना