Himachal Pradesh Assembly By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव है. मतदान सुबह सात से शुरू हो चुका है और शाम छह तक जारी रहेगा. नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में यह उपचुनाव हो रहा है. तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


तीनों ही सीट पर निर्दलीय विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके बाद ही प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं. इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 315 मतदान मतदान केंद्र हैं. नालागढ़ में 121, देहरा में 100 और हमीरपुर में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.


कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 340 मतदाता पंजीकृत


इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 340 हैं. इनमें 2 लाख 55 हजार 417 सामान्य और 3 हजार 923 सेवा अहर्ता मतदाता शामिल हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 हजार 831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 84 हजार 694 और हमीरपुर में 76 हजार 892 सामान्य मतदाता हैं. इसके अलावा देहरा में 1 हजार 826, हमीरपुर में 1 हजार 173 और नालागढ़ में 924 सेवा अहर्ता मतदाता हैं.


देहरा विधानसभा क्षेत्र 


देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बन गई है और प्रदेश भर के लोगों की निगाहें इस सीट पर लगी हैं.


हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैैं. साल 2017 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी के आशीष शर्मा आमने-सामने थे. हालांकिॉ, तब आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. साल 2017 में नरेंद्र ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र


बात अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें, तो यह क्षेत्र जिला सोलन के तहत आता है. लोकसभा चुनाव में यह सीट शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल की थी. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच ही है.


पूर्व विधायक हरि नारायण सैनी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैनी यहां चुनाव लड़कर इस रण को दिलचस्प बनाने का काम कर रहे हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी से कृष्ण लाल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हरप्रीत सिंह सैनी और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.