हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. देहरा होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर सीट से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट दिया है. इन तीनों विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था और अगले ही दिन बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया था. बीजेपी ने इन्हें ही मैदान में उतार दिया है.


कांग्रेस की लिस्ट अभी नहीं आई


मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने बुधवार (12 जून) को कहा कि कांग्रेस आगामी तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उम्मीदवारों के नाम जल्द ही तय कर दिए जाएंगे. कांग्रेस ने देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन मंत्रियों को प्रभारी नियुक्त किया. कृषि मंत्री चंद्र कुमार को देहरा विधानसभा सीट, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को नालागढ़ सीट और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को हमीरपुर विधानसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया गया है. 


बुधवार को छह विधायकों ने ली शपथ


बुधवार (12 जून) को हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित छह विधायकों ने बुधवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में कांग्रेस की अनुराधा राणा, राकेश कालिया, रणजीत राणा और विवेक शर्मा और बीजेपी के सुधीर शर्मा और आईडी लखनपाल शामिल हैं.


विधानसभा का गणित


इसी के साथ 68 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है. जबकि, वर्तमान में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद कुल सदस्यों की संख्या 65 रह गई है. उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी के विधायकों की संख्या 27 हो गई है. उपचुनाव में चार दलबदलू विधायकों को हार का सामना करना पड़ा.


कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के महासचिव रजनीश खिमटा ने कहा कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और एकजुटता के साथ ‘धनबल’ का मुकाबला करेगी. खिमटा ने कहा कि पार्टी ने हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में चार सीट जीती हैं, जिससे साबित होता है कि हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और नेतृत्व से खुश है और मतदाताओं ने बीजेपी की खरीद-फरोख्त की नीतियों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर बीजेपी की अनैतिक रणनीतियों का सामना करेगी और इन तीनों सीट पर जीत दर्ज करेगी.


भविष्य में किस भूमिका में नजर आएंगे अनुराग ठाकुर? मीडिया के सवाल पर दिया ये जवाब