Himachal Pradesh By-election: हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है.


वहीं बरसर और धर्मशाला से बीजेपी आगे चल रही है. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. मौजूदा वक्त में विधानसभा में 62 सदस्य हैं.


हिमाचल प्रदेश में क्या है समीकरण?


सोमवार को ही तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. ऐसे में यहां संख्या घटकर 59 रह गई है. छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद विधायकों की संख्या दोबारा 65 हो जाएगी. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 33 का होगा.


बच जाएगी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार के पास मौजूदा वक्त में 34 विधायक का समर्थन है. इनमें विधानसभा स्पीकर भी शामिल हैं. चार विधायक अगर और भी जीत जाते हैं तो सुक्खू सरकार और मजबूत हो जाएगी. राज्य में बीजेपी के 25 विधायक हैं. अगर रुझानों के मुताबिक ही परिणाम आए तो बीजेपी विधायकों की संख्या 27 हो जाएगी.


कौन कहां से आगे?


हिमाचल में उपचुनाव के साथ लोकसभा के लिए भी वोट डाले गए थे. रुझानों के मुताबिक, मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत, शिमला से सुरेश कश्यप, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और कांगडा से राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं. मंडी सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला विक्रमादित्य सिंह से है.


अनुराग ठाकुर क्या बोले?


हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी 250 सीट पार कर रही है. कांग्रेस 100 के आस पास है.एनडीए को लीड है.भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में एनडीए की और जा रहा है. हिमाचल ने 100 प्रतिशत लीड दिया है. मुझे विश्वास है कि शाम तक नतीजे के बाद फिर एक बार एनडीए सरकार बनाएगा.


पंजाब की खडूर साहिब सीट पर अमृतपाल सिंह ने चौंकाया, जानें शुरुआती रुझान