Himachal Pradesh Bypolls Dates: हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान, ये है पूरा शेड्यूल
Himachal Pradesh Assembly Bypolls Schedule: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 6 सीटें अभी खाली हैं. इन सभी सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Himachal Pradesh Assembly Bypolls 2024 Schedule: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) ने हिमाचल प्रदेश में 1 जून को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है. 1 जून को अंतिम चरण में हिमाचल लोकसभा की सभी 4 सीटों के लिए भी मतदान कराए जाएंगे. 4 जून को विधानसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों से सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीख
हिमाचल प्रदेश में मौजूदा वक्त में कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विधानसभा की 6 सीटें अभी खाली हैं. इन सभी सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. हिमाचल में जिन 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे, उनमें धर्मशाला, लाहौल स्पीति (ST), सुजानपुर शामिल है. इसके अलावा बड़सर, गगरेट और कुटलेहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराए जाएंगे. इसी दिन राज्य की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी.
हिमाचल में कहां-कहां विधानसभा उपचुनाव?
•धर्मशाला
•लाहौल स्पीति (ST)
•सुजानपुर
•बड़सर
•गगरेट
•कुटलेहर
चुनाव का पूरा शेड्यूल क्या?
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवार 14 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके साथ ही 15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 17 मई को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को काउंटिंग के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.
कांग्रेस के 6 बागी विधायक ठहराए गए थे अयोग्य
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अयोग्य करार दिया था. बागी विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं. इन सभी को अयोग्य ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: 'हाथ' से जाएगा हिमाचल या निकलेगा कोई हल ? BJP | Congress | ABP News