Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में इन दिनों बजट पर चर्चा चल रही है. बजट भाषण पर हो रही चर्चा के बीच पक्ष-विपक्ष के विधायकों में जमकर नोकझोंक भी देखने के लिए मिल रही है. मंगलवार को विपक्षी बीजेपी के सदस्य डॉ. हंसराज के बीच में टोकने से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) नाराज नजर आए. प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा 'हंसराज जी! तीसरी बार विधायक बने हैं. समझदार बनिए, जोर-जोर से बोल कर बात कहने की क्या जरूरत है? जोर-जोर से चीखना अच्छा नहीं लगता. हर सवाल का जवाब देना संबंधित विभाग के मंत्री का दायित्व है'. 


दरअसल, विपक्ष के सदस्य डॉक्टर हंसराज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बोलते वक्त बीच में उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में नाराज हो गए और उन्होंने डॉ. हंसराज को खरी-खोटी सुना दी.


हरित ऊर्जा राज्य बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया
सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के संकल्प को भी दोहराया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बजट में साफ नजर आ रहा है कि सरकार हरित ऊर्जा राज्य की तरफ आगे बढ़ रही है. प्रदेश सरकार ने लक्ष्य रखा है कि मार्च, 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बना दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है और अपने हर वादे को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है.


इसबार पेश हुआ 53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट
बता दें कि सीएम ने इसबार  साल 2023-24 के लिए 53 हजार 413 करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें शिक्षा के लिए 8,828 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है. 


Himachal Budget 2023: हिमाचल की शिक्षा के लिए 8,828 करोड़ रुपये, जानिए-सुक्खू सरकार कैसे खर्च करेगी ये पैसा