Himachal Election Congress Ticket: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के लिए घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश की 68 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) के टिकट के लिए 1347 नेताओं ने आवेदन किए हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस पार्टी ने टिकट लेने वालों से आवेदन मांगे थे. जिसकी अंतिम तारीख आज गुरुवार को 1 सितंबर शाम 5:00 बजे तक रखी थी. 


जिसमें कांग्रेस के टिकट के लिए अंतिम दिन में सबसे ज्यादा आवेदन मिले. इन आवेदनों की संख्या 1347 तक पहुंच गई है, जिसमें 670 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 670 ऑफलाइन आवेदन किए गए हैं. इसी बीच सबसे ज्यादा आवेदन हॉट सीट शिमला शहरी के लिए आए हैं. शिमला शहरी से टिकट पाने के लिए 40 से अधिक आवेदन आए हैं. 


इन आवेदनों को लेकर कांग्रेस पार्टी के महासचिव नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है कि कौन से क्षेत्र से कितने आवेदन आए हैं. इसके बारे में देर शाम तक या सुबह तक पूरी जानकारी मिल पाएगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक सिंतबर को प्रदेश की जनता के लिए 10 गारंटी वाला मिनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने 10 वादों में पुरानी पेंशन योजना और 300 यूनिट तक की बिजली प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त में देने का संकल्प लिया है.


Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर, विजन डॉक्यूमेंट के लिए घर-घर जाकर आम लोगों की राय लेगी पार्टी


पिछले चुनाव का रिजल्ट


हिमाचल प्रदेश में इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां कांग्रेस को सत्ताधारी पार्टी बीजेपी चुनौती देने को तैयार है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस चुनाव के लिए प्रदेश में मुकाबले के लिए तैयार है. वहीं पिछले चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीआई (एम) ने 1 और दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं.


Indian Army: हिमाचल में पुल बचाने के लिए सेना ने नदी का बहाव ही बदल दिया, चक्की नदी में 96 घंटे तक चला ऑपरेशन