Himachal Pradesh Assembly Election 2022 Voting Percentage: साल 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (HP Assembly Election) में मतदाताओं ने वोटिंग का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. साल 2017 के मुकाबले इस साल मतदान में 10.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश में इस साल 55.25 लाख मतदाता पंजीकृत थे. इनमें 41.60 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साल 2017 में मतदाताओं की संख्या 49.88 थी, जिनमें 37.27 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में इस बार 5.37 लाख नए मतदाताओं को जोड़ा गया. साल 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 4.33 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 18-19 आयु वर्ग के 1.93 नए मतदाता भी शामिल किए गए थे. साल 2017 और 2022 के इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता कि इस बार नए पंजीकृत मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 80.5 फीसदी रहा.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के चलाया था विशेष अभियान
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मतदान में भाग लेने के लिए प्रदेश के वोटरों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए. इसमें, 'हर वोट मायने रखता है' और ' कोई भी मतदाता पीछे न छूटे' के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विशेष अभियान चलाए गए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए 2 हजार 524 चुनाव साक्षरता क्लब और 7 हजार 881 चुनाव पाठशालाओं का भी गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें- Constitution Day 2022: शिमला में संविधान दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा का राजभवन मार्च, केंद्र सरकार से की MSP की मांग