Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की शनिवार को अंतिम तारीख थी. शनिवार को प्रदेश भर में 92 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं. अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के 68-68 प्रत्याशियों सहित कुल 413 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में 551 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, जो जांच-पड़ताल के बाद 505 उम्मीदवार रह गए थे.


अंतिम दिन तक 92 उम्मीदवारों के अपने नाम वापस लेने के बाद 413 योद्धा मैदान में रह गए हैं. सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गृह जिले मंडी के जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. वहीं सबसे कम 3-3 उम्मीदवार चुराह, लाहौल स्पीति और द्रंग से चुनाव लड़ रहे हैं. इसका मतलब है कि इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर होगी. कई जगहों पर निर्दलीय कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते है. इसके अलावा बागी कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड


12 नवंबर को हिमाचल में एक साथ होगी वोटिंग 
आपको बता दें इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए गए हैं. वहीं राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ वोटिंग होगी, जबकि काउंटिंग 8 दिसंबर को है. राज्य में 55, 74, 793 वोटर हैं. इससे पहले 2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटों पर कामयाबी मिली थीं. कांग्रेस को 21 सीटों, जबकि सीपीएम को 1 और अन्य के 2 दो सीटें मिली थीं. हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की आवश्यकता होती है.