Himachal Pradesh Election 2022 Date: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का निर्वाचन आयोग द्वारा एलान किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को कहा कि वह इस पर्वतीय राज्य में चुनाव के लिए तैयार है और जनादेश हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी. आप नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने प्रेसवार्ता में कहा, "हम चुनाव के लिए तैयार हैं. "


आप नेता ने कहा बीजेपी और कांग्रेस ने लुटा है
आप नेता ने कहा पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश के हर गांव में गठित किये गये दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मतदाताओं तक आप का संदेश पहुंचा रहे हैं. पाठक दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक और आप की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य भी हैं. यह समिति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत आप में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. पाठक ने कहा, "कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जिस तरह से राज्य को अपनी-अपनी सरकारों के दौरान लूटा है और दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जिस तरह काम किया है, उसके मद्देनजर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हिमाचल प्रदेश के लोग निश्चित रूप से आप को इस बार एक अवसर देंगे."


HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में सख्त होगा चुनावी इंतजाम, राज्य चुनाव आयोग ने मांगी CAPF की 67 कंपनियां


त्रिकोणीय होने की है संभावना
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की तरह का 'शानदार काम' मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में अब पंजाब की आप सरकार भी कर रही है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में राजनीति हमेशा से द्विध्रुवीय रही है और बीजेपी और कांग्रेस में से कोई एक पार्टी अभी तक सरकार बनाती आई है. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, लेकिन इस बार आप के कारण चुनाव के त्रिकोणीय होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीट हैं, लेकिन 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 सीट पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस को 21 सीट मिली थी. राज्य में पात्र मतदाताओं की संख्या 55 लाख से अधिक है.