Aditya Vikram singh and Aashray Sharma Join BJP: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himacha Pradesh Assembly Election) से पहले एक से दूसरी पार्टी में नेताओं का जाने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) का टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से नाराज आदित्य विक्रम सिंह (Aditya Vikram singh) ने मंडी (Mandi) में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. आदित्य विक्रम सिंह के साथ-साथ आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) ने भी दिल्ली (Delhi) में बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गई थी और कुल्लू (Kullu) की बंजार सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद आदित्य विक्रम सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.


कांग्रेस ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आदित्य विक्रम सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वह यहां से चुनाव हार गए थे. आदित्य विक्रम सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के भतीजे हैं और पूर्व मंत्री करण सिंह के पुत्र है. पूर्व मंत्री करण सिंह की मौत के बाद साल 2017 में कांग्रेस ने आदित्य विक्रम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बीजेपी के सुरेंद्र शौरी से हार गए थे. कांग्रेस ने इस बार कुल्लू की बंजार सीट से आदित्य विक्रम सिंह की जगह से बीजेपी छोड़कर आए वरिष्ठ नेता खीमीराम शर्मा को टिकट दिया है.



ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: 'हिमाचल के अगले CM को लेकर फैसला आलाकमान करेगा', बोले अनुराग ठाकुर


जानिए बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले आदित्य विक्रम सिंह?


बीजेपी में शामिल होने के मौके पर आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि जनता और युवाओं की आवाज को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ही दबा दिया गया. कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिख रहा. वहां उन्हें जनसेवा का मौका नहीं मिला, इसलिए पार्टी छोड़ने को मजबूर हो गए. वह बिना किसी शर्त और स्वार्थ के  बीजेपी में शामिल हुए हैं.


सलमान खान के बहनोई के भाई हैं आश्रय शर्मा


दूसरी तरफ आश्रय शर्मा भी पार्टी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आश्रय शर्मा को कांग्रेस ने मंडी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे. आपको बता दें कि आश्रय शर्मा पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के बेटे और पंडित सुखराम शर्मा के पोते हैं. आश्रय शर्मा की एक पहचान ये भी है कि वे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के भाई हैं. आयुष शर्मा की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है.