एक्सप्लोरर
HP Assembly Election 2022: आनंद शर्मा बोले- जनता ने बनाया बदलाव का मूड, कांग्रेस सभी 10 गारंटियों को करेगी पूरा
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी में OPS बहाल करने की बात कही है. वहीं बीजेपी लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली नहीं कर सकती.

(कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने डाला वोट, फोटो: पीटीआई)
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जनता ने सरकार बदलने का मूड बना लिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मतदान होने के बाद 8 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस पार्टी ही सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता परेशान हुई है.
आनंद शर्मा ने इस दौरान कर्मचारियों को उनका हक देने की भी बात कही. आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है. आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी 10 गारंटियों को हर हाल में पूरा किया जाया जाएगा. पहली गारंटी ओल्ड पेंशन स्कीम को भी कांग्रेस पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मचारियों और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हर हाल में गारंटी पूरा करने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: CM जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ और 105 साल की बुजुर्ग महिला ने भी किया वोट, देखें तस्वीरें
विधानसभा चुनाव में गरमाया है OPS का मुद्दा
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का मुद्दा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गरमाया हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी में OPS बहाल करने की बात कही है, लेकिन भाजपा लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली नहीं कर सकती. ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के नाम पर कांग्रेस केवल कर्मचारियों को गुमराह करने का काम कर रही है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. इन 68 सीटों पर कुल 412 प्रत्याशी मैदान में है. हिमाचल प्रदेश चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion