Anurag Thakur Push a Bus: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभाओं पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हिमाचल चुनाव के लिए हर दिन बीजेपी नेता चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बिलासपुर (Bilaspur) जिले के घुमारवीं, झंडूता और सदर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक बस में धक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.


ट्रैफिक देख खुद ही बस में धक्का मारने लगे अनुराग ठाकुर


बीजेपी नेता अनुसार ठाकुर बिलासपुर के दौरे पर थे और इसी दौरान बिलासपुर में एक हाईवे के बीच में खराब हुई बस की के कराण ट्रैफिक जाम लग गया था. इस ट्रैफिक जाम की वजह से केंद्रीय मंत्री का काफिला भी ट्रैफिक में फंसा हुआ था, ट्रैफिक को देख अनुराग ठाकुर गाड़ी से उतर गए. गाड़ी से उतरने के बाद केंद्रीय मंत्री ने खराब हुई बस में धक्का दिया, इस दौरान उनके साथ बीजेपी कई नेता भी बस में धक्का मारने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि अनुराग ठाकुर ने पहले तो बस ड्राइवर से बात की फिर खुद ही लोगों के साथ मिलकर बस में धक्का मारने लगे.



बिलासपुर की रैली में क्या बोले?


हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी दोबारा सत्ता में आने पर अगले पांच साल में राज्य के हर गांव को ‘मेटल रोड’ से जोड़ेगी और तीर्थस्थलों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थस्थलों और मंदिरों के पास परिवहन और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अगले 10 वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के मद्देनजर हर विधानसभा क्षेत्र में ‘मोबाइल क्लिनिक वैन’ की संख्या को दोगुना किया जाएगा.


Himachal Pradesh Election 2022: शिमला: अशोक गहलोत की मांग- पुरानी पेंशन योजना को लागू करें पीएम मोदी