Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद भी अभी तक सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) अपने प्रत्याशियों के नाम जारी नहीं किए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी कुछ उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की शाम तक बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आप भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी आलाकमान की तरफ से 53 टिकटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं, जिनकी घोषणा मंगलवार शाम तक हो सकती है. बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री, डॉ राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ-साथ बलदेव तोमर शशि बाला, परमजीत सिंह शम्मी, रणधीर शर्मा, सतपाल सिंह सत्ती, नरेंद्र ठाकुर, राजीव ठाकुर, राम कुमार, रीता धीमान, विपिन परमार, रमेश धवाला और रविन्द्र रवि का प्रत्याशियों की सूची में नाम होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Himcahal Election 2022: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल नहीं लड़ेगे चुनाव, जानें- कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर
आप 4 सीटों के लिए कर चुकी है उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की तरफ से मंगलवार की शाम उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी 57 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है. 11 सीटों पर नाम तय होने हैं, जिनके मंगलवार को फाइनल होने की उम्मीद है. 11 उम्मीदवार फाइनल होते ही पार्टी सूची जारी कर देगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल प्रदेश में प्रत्याशियों की दूसरी सूची लगभग तैयार कर ली है. नालागढ़ से धर्मपाल चौहान, हमीरपुर से सुशील सरोच, शिमला शहरी से गौरव, करसोग से भगवंत और नाचन से जबना चौहान के नाम लगभग तय हैं. आपको बता दें कि आप प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है. पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर, फतेहपुर से डॉ. राजन सुशांत, नगरोटा बगवां से उमाकांत डोगरा, लाहुल स्पीति से सुदर्शन जस्पा को टिकट दिया है.