HP Assembly Election 2022: नॉमिनेशन के अंतिम दिन BJP ने बेटे की वजह से काटा महेश्वर सिंह का टिकट, इन्हें बनाया प्रत्याशी
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी के एक नेता ने बताया कि महेश्वर सिंह की जगह अब नरोत्तम ठाकुर कुल्लू सदर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर विधानसभा सीट (Kullu Sadar Assembly Seat) पर अपने उम्मीदवार महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) को बदल दिया. महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह (Hiteshwar Singh) ने बंजार सीट (Banjar Seat) पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि महेश्वर सिंह की जगह अब नरोत्तम ठाकुर कुल्लू सदर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. नरोत्तम ठाकुर एक रिटायर्ड शिक्षक हैं. मंगलवार को दोपहर एक बजे तक यह स्पष्ट नहीं था कि इस सीट से कौन उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेगा.
महेश्वर सिंह ने 21 अक्टूबर को दाखिल किया था पर्चा
बीजेपी की तरफ से बताया गया कि महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ बंजार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. ऐसे में पार्टी ने महेश्वर सिंह की उम्मीदवारी रद्द कर दी. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित होने के बाद कुल्लू सदर सीट पर महेश्वर सिंह ने 21 अक्टूबर को पर्चा दाखिल किया था, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए उन्हें आधिकारिक तौर पर पत्र नहीं मिला था.
बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी
उम्मीदवारी रद्द होने के बाद महेश्वर सिंह ने आगे की रणनीति तय करने के लिए भुंतर में अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई है. इस बीच कुल्लू सदर से बीजेपी के एक अन्य नेता राम सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रदेश के धर्मशाला में बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी और यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें- HP Election 2022: कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए मेजर विजय सिंह मनकोटिया, जेपी नड्डा ने किया स्वागत
ओबीसी नेता राकेश चौधरी को बनाया गया उम्मीदवार
बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया और पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया और इन दोनों नेताओं की दावेदारी को दरकिनार करते हुए ओबीसी नेता राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मौजूदा विधायक ने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं और उन्होंने राकेश चौधरी में भरोसा जताया.
नामांकन के अंतिम दिन 376 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
गद्दी समुदाय के नेता विपिन नैहरिया ने दावा किया कि राकेश चौधरी को पार्टी का टिकट दिए जाने के विरोध में बीजेपी के धर्मशाला मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. शिमला में एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.
उम्मीदवारों की संख्या हुई 630
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मंडी जिले में सबसे अधिक 81 उम्मीदवारों ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है, इसके बाद कांगड़ा में 72, चम्बा में 34, सिरमौर में 35, शिमला में 30, उना में 29, हमीरपुर में 26, सोलन में 23, बिलासपुर में 23, कुल्लू में 19, किन्नौर में तीन और लाहौल स्पीति में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 630 हो गई है.
12 नवंबर को होगी वोटिंग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी और 25 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन था. नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.