Himachal Election 2022: BJP ने मंत्री की जगह चाय बेचने वाले को दिया टिकट, पीएम से तुलना होने पर क्या बोले?
BJP Candidate Sanjay Sood Story: बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद का नाम आते ही हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर संजय सूद कौन हैं?
BJP Candidate Sanjay Sood Story: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने 68 में 62 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रत्याशियों की सूची के अनुसार दो मंत्रियों का सीट इस बार बदल दिया गया है. बीजेपी ने शिमला शहरी विधानसभा सीट (Shimla Urban Assembly Seat) से मौजूदा विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) का भी सीट बदल दिया है.
बीजेपी ने सुरेश भारद्वाज की जगह पर शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद को टिकट दिया है. वहीं सुरेश भारद्वाज को शिमला से सटे कुसुमपट्टी से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद का नाम आते ही हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर संजय सूद कौन हैं, जिन्हें मौजूदा विधायक और मंत्री को हटाकर शिमला शहरी सीट से मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट
कौन हैं संजय सूद?
संजय सूद शिमला के ही रहना वाले हैं. वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश बीजेपी में कोषाध्यक्ष हैं और पार्षद भी रहे हैं. साथ ही उनकी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में इनकी चाय की दुकान है. संजय सूद की संगठन में अच्छी पकड़ मानी जाती है. संजय सूद अच्छी छवि और मेहनत करने वाले नेता भी माने जाते हैं. यही वजह है कि इस बार बीजेपी ने शिमला शहरी विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रहने वाले सुरेश भारद्वाज की जगह संजय सूद को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने पर संजय सूद को काफी खुशी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.
जानिए पीएम से तुलना पर क्या बोले संजय सूद?
साथ ही 'पीएम मोदी भी बचपन में चाय बेचते थे' इस बारे में संजय सूद का कहना है कि वो पीएम मोदी के पैरों की धूल भी नहीं हैं. पीएम मोदी का मुकाबला पूरी दुनिया में नहीं है. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी संजय सूद बीजेपी से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन सुरेश भारद्वाज टिकट लेने में कामयाब रहे थे.