Himachal BJP Meeting: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. इस बीच हिमाचल बीजेपी (BJP) ने सोलन (Solan) जिला के परवाणू (Parwanoo) में विशेष बैठक आयोजित की. बैठक हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से बुलाई गई थी. बैठक में मिशन रिपीट पर गहन मंथन किया गया. मतदान के बाद बूथ स्तर पर प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई. बूथ स्तर पर संगठन आधारित पार्टी कहे जाने वाली बीजेपी ने मिशन रिपीट के लिए पदाधिकारियों से विधानसभा का हाल जाना.

 

हिमाचल प्रदेश के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट का दावा कर रहे सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर जीत का दावा ठोका. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सक्रिय होकर काम करती है. पार्टी को डबल इंजन सरकार के विकास पर पूरा भरोसा है. ऐसे में वे मिशन रिपीट को लेकर आश्वस्त हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रबंधन में लगे पदाधिकारियों की भी तारीफ की. सीएम जयराम ने कहा कि किसी भी बड़े नेता का हिमाचल प्रदेश में आने का कार्यक्रम रद्द न होना, बेहतरीन प्रबंधन को दर्शाता है. सीएम जयराम ने कहा कि चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने फ्रंट फुट पर बैटिंग की और आज भी पार्टी फ्रंट फुट पर ही खड़ी है.

 


 

चुनाव प्रबंधन में लगे सभी 18 समितियों की तारीफ

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट कर रिवाज बदलने के लिए हिमाचल बीजेपी ने 18 समितियों का गठन किया था. यह समितियां हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की अलग-अलग गतिविधियों में लगी थीं. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सभी समितियों के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिमाचल बीजेपी साल के 365 दिन एक्टिव मोड पर काम करती है. यही वजह है कि कांग्रेस से बीजेपी कहीं ज्यादा आगे रहती है.

 

बैठक में यह नेता रहे मौजूद

हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, राजीव भारद्वाज और गणेश दत्त समेत आला नेता मौजूद रहे.