(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP Assembly Election: धर्मशाला में आज होगा हिमाचल BJP का महामंथन, सभी 68 प्रत्याशियों के साथ बैठक
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी एक अहम बैठक करने जा रही है. ये बैठक धर्मशाला में होगी. बता दें यहां हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर आएंगे.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. नतीजों से पहले कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. नतीजों से पहले रविवार यानी आज हिमाचल बीजेपी एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी 'महामंथन' कर हार-जीत पर चर्चा करेगी. यह बैठक धर्मशाला के एक निजी होटल में बुलाई गई है. ये बैठक सुबह 10:30 पर शुरू होगी.
बैठक में सभी 68 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होंगे शामिल
मतदान के बाद बीजेपी सियासी गुणा-जोड़ कर रिवाज बदलने की बात कर रही है. इस बैठक के जरिए बीजेपी अपने सभी 68 प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेगी. इससे पहले 20 नवंबर को हिमाचल बीजेपी ने परवाणू में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भी हार-जीत पर सियासी मंथन किया था. इस बैठक के जरिए बीजेपी मतगणना के दिन की रणनीति के बारे में भी चर्चा करेगी. 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद यह पहली बार है जब बीजेपी के सभी 68 प्रत्याशी एक जगह एकत्रित होंगे.
बैठक में यह नेता भी रहेंगे मौजूद
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी 68 प्रत्याशियों के अलावा बैठक में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संगठन मंत्री पवन राणा, हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, के साथ प्रदेश संगठन के आला नेता मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव परिणाम से चार दिन पहले हो रही यह बैठक अपने आप में ही बेहद महत्वपूर्ण है.
नेताओं के साथ जनता को 8 दिसंबर का इंतजार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के नेताओं के साथ जनता को भी 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 59 अलग-अलग स्थानों पर बने 68 केंद्रों में मतगणना होनी है. पोस्टल बैलट के साथ मतगणना शुरू होगी. सुबह 8:30 बजे से ईवीएम पर पड़े वोट की काउंटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. सुबह नौ बजे तक प्रदेश विधानसभा की अलग-अलग सीटों पर रुझान आने शुरू होंगे.