Himachal Pradesh Election 2022 Date: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा का स्वागत किया और राज्य की जनता से प्रदेश की प्रगति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील की. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा.


अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया ट्वीट


अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, 'चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं.' उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है. उन्होंने कहा, 'मैं राज्य की जनता से प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं.'






HP Election: 'सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना', हिमाचल में प्रियंका गांधी का वादा


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हिमाचल में चुनाव की तारीखों की घोषणा की. आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफलता का एक इतिहास रहा है.


सीएम ने किया स्वागत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव कार्यक्रम का स्वागत किया और दावा किया कि कांग्रेस के लिये सत्ता में आने की कोई गुंजाइश नहीं है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश में कोई भविष्य नहीं है और न ही वह केंद्र में सत्ता में आने की स्थिति में है. ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से राज्य को पिछले पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाएं मिलीं जिनमें बिलासपुर में एम्स, रोहतांग में अटल सुरंग, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि शामिल हैं.


कांग्रेस ने कहा चुनाव की है पूरी तैयारी
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है. वीडियो संदेश में अलका ने कहा कि प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही डबल इंजन की सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर विराम लग गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सोलन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की और कहा कि और कहा कि पार्टी एकजुट चेहरा पेश करेगी.


उन्होंने कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और वे लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी अपना भाग्य आजमाएगी.