Himachal Pradesh BJP Vision Document: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) के ओर से रविवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संकल्प पत्र जारी किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए 11 कमिटमेंट हमारी पार्टी के हैं.
बीजेपी ने सरकार बनने पर महिलाओं को रोजगार में 33 प्रतिशत आरक्षण और छात्राओं को साइकिल और स्कूटी देने का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी वादा किया गया है. बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी. छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्कूटी दी जाएगी.
1. बीजेपी की सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगी. इसके लिए समिति बनेगी.
3. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ 3 हजार अतिरिक्त देने का वादा.
3. 8 लाख नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे.
4. सभी गांवों को पीएम ग्रामीण सड़क से जोड़ा जाएगा. 5 हजार खर्च
5. बीजेपी शक्ति कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ खर्च करेगी और इससे धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द को डेवलप किया जाएगा.
6. सेब बागवानों के लिए पैकेजिंग के लिए जीएसटी में राहत
7. 5 नए मेडिकल कालेज
8. सरकार 9 हजार करोड़ का स्टार्टअप योजना लाएगी, जो युवाओं को फायदा देगी.
9. शहीदों के परिजनों की सहायता राशि बढ़ाई जाएगी.
10- वक्फ संपत्ति की जांच कराई जाएगी.
संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम शिमला के होटल पीटर हॉफ में रखा गया है.