Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मिशन रिपीट का दावा किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. शनिवार को अपने निजी आवास ओवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौड़ को लेकर भी तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता सीएम की दौड़ में हैं, उनका अपनी सीट पर जीतना भी मुश्किल है.


कांग्रेस को अपने नेताओं पर नहीं विश्वास- CM जयराम


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की यह दिल्ली तोड़ काम नहीं आएगी. कांग्रेस पार्टी की हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग पर विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस विधायकों को जीत के बाद प्रदेश से बाहर ले जाने की चर्चा है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस को अपने ही नेताओं पर विश्वास नहीं है.


'डबल इंजन सरकार के विकास पर विश्वास'


साल 2022 की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी ने लगातार डबल सरकार के विकास की बात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बेहतरीन काम किया. जनता जानती है कि बीजेपी सरकार से प्रदेश में विकास को गति मिली है. उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं ने पुरुषों से चार फीसदी अधिक मतदान किया है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि महिला सशक्तिकरण की नीतियों पर प्रदेश की महिलाएं भाजपा के साथ चली हैं.


8 दिसंबर को आने हैं नतीजे


हिमाचली विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रदेश भर के सभी नेताओं के साथ जनता को 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. सुबह 9 बजे रुझान आने के साथ सुबह 11 बजे तक स्थिति साफ होना शुरू हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश में बीते चार दशकों से सरकार रिपीट नहीं हो सकी है. इस बार बीजेपी मिशन रिपीट तो कांग्रेस मिशन डिफीट सत्ता में वापसी का दावा कर रही है.


Shimla News: इस ऐतिहासिक स्कूल में पाकिस्तान के तानाशाह ने भरा था जुर्माना, इसलिए मिली थी सजा