Watch: हिमाचल में मतदान से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें - क्या कहा?
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल के सीएम सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पूरे 5 साल ईमानदारी से काम किया है. 5 साल के कार्यकाल में एक भी आरोप उन पर नहीं लगे हैं.
CM Jairam Thakur on Himachal Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. इसे लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने ABP News से बात करते हुए कहा कि हमने पूरे 5 साल ईमानदारी से काम किया है. सीएम जयराम ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में एक भी आरोप उनपर नहीं लगे हैं.
उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप होते थे, मगर इस बार ऐसा नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हिमाचल प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को फिर से सत्ता में लाने जा रही है. हमारा प्रचार बहुत अच्छा रहा है. हमने लोगों से कहा है कि डबल इंजन की सरकार बनाएं. हमें उम्मीद है कि लोग एक मौका और देंगे.
वोट डालने से पहले परिवार के साथ मंदिर पहुंचे सीएम जयराम
इस बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने परिवार सहित वोट डालने से पहले सिराज के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए, ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: CM जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ और 105 साल की बुजुर्ग महिला ने भी किया वोट, देखें तस्वीरें
सीएम जयराम लड़ रहे हैं सिराज विधानसभा सीट से चुनाव
सीएम जयराम ने कहा कि वो इस बार भी जीत हासिल करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, "पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा. आपको बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर मंडी की सिराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.