Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नादौन विधानसभा सीट (Nadaun Assembly Seat) से मौजूदा कांग्रेस (Congress) विधायक और प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ-साथ परिजनों की मौजूदगी में नामांकन. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में पार्टी में टिकट को लेकर पैदा हुए विवाद की वजह से वे नामांकन के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पार्टी के जिन विधानसभा क्षेत्रों की प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो पाई है. वह 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी तय करना कोई बड़ी बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने जीतने वाले प्रत्याशी ही खड़े किए हैं. मेरे तेरे की कोई बात नहीं रखी है. पार्टी ने बाहर से जिताऊ उम्मीदवारों को लाने की भी कोशिश की है. इसमें सफलता भी मिली है. साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी तक जिन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं, वहां प्रत्याशियों को बताया भी गया है कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करें.


ये भी पढ़ें- Himachal Election: अनुराग ठाकुर हुए भावुक, पिता प्रेम कुमार धूमल की हार को किया याद


कांग्रेस के सीएम चेहरे पर ये बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि पार्टी प्रत्याशियों की सूची को कांग्रेस सोच समझ के जारी कर रही है. इसमें थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन सब ठीक होगा. वहीं सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव जीतने के बाद विधायक और कांग्रेस आलाकमान की ओर से तय किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जात का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता का रुझान कांग्रेस के प्रति है. आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.